Breaking News

REWA से इंटरव्यू देने निकला युवक UP में लापता, युवक की तलाश में भटक रहे परिजन…

गोरखपुर में होना था इंटरव्यू, प्रयागराज पहुंचने के बाद लापता हो गया युवक
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा से इंटरव्यू देने जाने के लिये निकला युवक यूपी पहुंचने के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। परिजनों से युवक की आखरी बात प्रयागराज पहुंचने पर हुई थी जिसके बाद से ना तो उससे कोई संपर्क हो सका और ना ही उसका फोन आया। युवक के अचानक से लापता हो जाने के बाद परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है और अब उसकी तलाश में वह भटक रहे है।


दरअसल लापता हुआ युवक रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र ग्राम हरदुआ निवासी शैलेन्द्र सिंह पिता राजमणि सिंह है। परिजनों के मुताबिक शैलेन्द्र किसी प्राइवेट कंपनी में जाॅब के लिये इंटरव्यू देने के लिये गोरखपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शैलेन्द्र रीवा से चलकर यूपी के प्रयागराज पहुंचा जहां पहुंचने के बाद उसने परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद से ना तो शैलेन्द्र वापस लौटकर आया और ना ही उसका फोन आया। प्रयागराज से आखिरी बार संपर्क होने के बाद से शैलेन्द्र का कुछ पता नहीं जिसकी तलाश में परिजनों ने हर संभव कोशिश की लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …