Breaking News

तालाब में डूब गई 4 जिंदगियां : सुबह घर से खेलने निकले 4 बच्चों की शाम को तालाब में डूबे मिले शव…

तेज खबर 24 कटनी।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार को एक साथ चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह चारों बच्चे सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे और देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे शाम को इन बच्चों के कपड़े और साइकिल तालाब के किनारे पड़े मिले जहां तलाश करने पर चारों बच्चों के शव तालाब में डूबे मिले हैं।

घटना जिले के स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगवां के छपरा हार गांव की है। जानकारी के मुताबिक छपरा हार गांव मे रहने वाले चार अलग-अलग परिवार के चार नाबालिक बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। सुबह घर से निकलने के बाद जब देर शाम तक यह बच्चे वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, इस दौरान बच्चों के कपड़े और साइकिल गांव में ही स्थित तालाब के किनारे पड़े मिले। परिजन सहित ग्रामीणों को बच्चों के डूबने की आशंका हुई तो उन्होंने तालाब में खोजबीन शुरू की जिस दौरान यहां से एक-एक कर चारों बच्चों के शव बाहर निकाले गए।

जिन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है उनमें 14 वर्षीय शशि प्रताप सिंह, 13 साल का मयंक यादव, 13 वर्षीय शौर्य सिंह साहित 11 साल का धर्मवीर वंशकार शामिल है। बताया गया कि यह सभी बच्चे एक ही गांव के रहने वाले थे। इन बच्चों की एक साथ हुई मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है तो वहीं परिवारजनों का हाल बेहाल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इन बच्चों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …