रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून कमजोर पड़ गया तो वहीं बारिश को लेकर अच्छी खबर आ रही है। आगामी 24 घंटे के अंतराल में बंगाल की खाड़ी से एक वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेश के 20 जिलों में जोरदार बारिश होने के साथ ही चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में उक्त 20 जिलों में मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर एलो अलर्ट जारी किया है जिससे किसी भी तरह की प्रकृति कहर से लोग अपना बचाव कर सकें।
तीन दिन एक्टिव रहेगा सिस्टम
मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत 16 अगस्त से वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे मजबूत मौसम की संभावना हैं इससे प्रदेश में बारिश के संकेत मिल रहे हैं और तेज मौसम का यह असर 18 अगस्त तक जारी रहेगा।
पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग से जारी अलर्ट के तहत प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून ज्यादा एक्टिव रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते शहडोल संभाग के साथ ही ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में चमक गरज के साथ आकाशी बिजली गिरने एवं तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। इसी तरह भोपाल, जबलपुर और नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उक्त जिलों में मौसमी बारिश का रुख तेज होने की संभावना है।
लाभकारी होगी बारिश
ज्ञात हो कि इन दोनों प्रदेश भर में किसान धान की रोपाई का काम तेजी के साथ कर रहे हैं ऐसे में धान की रोपाई करने के लिए खेतों में पानी की जरूरत है । यही वजह है कि किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं । मौसम विभाग की संभावना सही निकली तो प्रदेश के 20 जिलों में तो बारिश होगी उसके साथ ही अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी होगी ।
बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में एक ऐसा सिस्टम बन रहा जिससे मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में वेदर सिस्टम एक्टिव होगा और इससे प्रदेश में बारिश होगी। जानकारों का कहना है कि वेदर सिस्टम कमजोर होने के कारण पिछले कई दिनों से बारिश मानो थम सी गई है। ऐसे में बंगाल की खाड़ी से उठने वाले वेदर सिस्टम से एक बार फिर प्रदेश में बारिश हो सकती है।