रिपोर्ट,वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 जबलपुर।
अपने ही कार्यालय में 10 हजार रुपयों की रिश्वत ले रहे पटवारी देवी दीन पटेल और उसके सहयोगी शारदा पटेल को लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करके कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के तहत सीहोर जिले के मझगवां स्थित कार्यालय में पदस्थ पटवारी देवीदीन पटेल के खिलाफ सिंगोद गांव के जितेंद्र पटेल ने लोकायुक्त में शिकायत किया था की पटवारी उससे फौती नामांतरण जमीन का करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त जबलपुर ने मामले की जांच की और जांच सही पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक टीम तैयार कर भेजी थी और टीम नें पटवारी को रिश्वत के रुपए के साथ पकड़ लिया।
ले रहा था रिश्वत की पहली किस्त…
शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल ने लोकायुक्त को बताया कि पटवारी उससे 20 हजार बतौर रिश्वत के रूप में मांग कर रहा था, जिसके चलते वह 10 हजार की पहली किश्त देने के लिए पटवारी के मझगवां स्थित कार्यालय में रुपए लेकर पहुंचा था। जहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत के रुपए लेते ही पकड़ लिया। इतना ही नहीं लोकायुक्त ने रिश्वत मामले में पटवारी के सहयोगी साथी शारदा पटेल को भी आरोपी बनाया है।
कार्यालय में मच गई खलबली…
मझगवां स्थित पटवारी के कार्यालय में रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त की कार्यवाही होने से कार्यालय में मौजूद स्टाफ एवं उपस्थित ग्रामीण किसानों में खलबली मच गई। पहले तो काफी देर तक लोग कुछ समझ ही नहीं पाए लेकिन बात नहीं पता चला कि लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते ट्रैप की कार्रवाई की है।