नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे जीजा और साला, बीच नदी में नाव का बिगड़ा बैलेंस
NEWS BY – AYAJ KHAN
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के तराई अंचल में स्थित टमस नदी में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी पार करते वक्त नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान नाव में सवार एक युवक नें तैरकर अपनी जान बचाई और नदी से बाहर निकल आया जबकि दूसरा नदी की गहराई में ही समा गया।
हादसे के दौरान नाव में सिर्फ 2 लोग सवार थे, जो रिश्ते में जीजा साले बताए गए हैं। जीजा और साल में से जीजा की जहां जान बच गई है वही 14 वर्षीय साला नदी में ही डूब गया जिसकी तलाश फिलहाल अभी जारी है। हादसा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत भड़रा ग्राम पंचायत स्थित टमस नदी का है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर ग्राम भड़रा से जीजा अपने 14 वर्षीय साले के साथ नाव में सवार होकर टमस नदी पार कर गुरगुदा गांव जा रहा था। इससे पहले कि नाव नदी के किनारे लगती तभी बीच नदी में ही पानी के तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त नाव में सवार जीजा ने तैयार कर अपनी जान बचाई और वह नदी से बाहर निकल आया लेकिन 14 साल का नाबालिक किशोर साला नदी की ही गहराई में समा गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची और लोगों ने अपने स्तर पर नदी में डूबे नाबालिक की तलाश की लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने नदी में डूबे बच्चों की तलाश में रेस्क्यू शुरू कराया है। बताया जाता है कि टमस नदी में नाव पलटने का यह दूसरा मामला है। 1 वर्ष पूर्व भी इसी जगह पर नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।