रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
मऊगंज जिले के हनुमना से 7 किमी. पहलें एमपी सीमा से सटे यूपी के ड्रामनगंज में हुआ हादसा…
तेज खबर 24 रीवा।
नेपाल से दर्शनार्थियों को लेकर रीवा लौट रही तीर्थ यात्री बस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस के इंजन वाले हिस्से में अचानक से आग भड़क उठी। हादसे के दौरान बस में सवार लोगों नें किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन बस देखते ही देखते धू-धू कर आग में जलकर खाक हो गई।
हादसा बुधवार की दोपहर रीवा मिर्जापुर नेशनल हाईवे स्थित उत्तर प्रदेश के ड्रामनगंज के पास होना बताया गया है।
बैजनाथ धाम की यात्रा पर गए थे बस सवार…
जानकारी के मुताबिक बस में सवार लोग बैजनाथ धाम की यात्रा पर गए हुए थे, जहां से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर मे दर्शन करने के बाद सभी दर्शनार्थी वापस रीवा लौट रहे थे। यूपी के मिर्जापुर जिले में बस जैसे ही पहुंची और एमपी बॉर्डर के नजदीक आई तभी बस में अचानक आग लगी गई। खबरों के तहत बस की तेल पाइप फट जाने के कारण उसमें आग लग गई और आग नें देखते ही देखते बस को अपनी आगोश में ले लिया, जिससे बस में आग फैल गई।
खिड़की का कांच तोड़कर निकले लोग…
हादसे के दौरान बस में सवार लोग आग से बचने के लिए कांच की खिड़की को तोड़कर बस से बाहर निकले और अपनी जान बचाई है। अन्यथा बस में सवार यात्री आग की जद में आ जाते। राहत की बात यह है कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि कई यात्रियों को आग की लपटें से परेशानी हुई है, और भगदड़ में कुछ को मामूली चोटे भी आई है। फिलहाल यात्रियों को दूसरी बस से स्थानीय प्रशासन उन्हें गृह क्षेत्र भेजने की व्यवस्था बनाई है।
सीधी जिले के भी थे यात्री…
अभी तक जो जानकारी निकाल कर सामने आई है, उसके तहत तीर्थ यात्री बस में सीधी जिले के अमिलिया क्षेत्र के लोग भी सवार थे और वह बैजनाथ धाम नेपाल के पशुपतिनाथ सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण एवं दर्शन लाभ लेकर वापस रीवा लौट रहे थे।