रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 एमपी।
देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी भले ही ना हुआ हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी से लग गई है। चुनावी तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है, जिससे जाहिर हो गया है पार्टी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से उत्तर आई है।
एमपी में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 नामों की सूची जारी…
भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी कर दी है। जारी सूची के तहत मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गहरवार होंगे इसके साथ ही अभी एमपी में 39 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पहली सूची जारी होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने अन्य उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लेगी वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों भी अब अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सकती है, जिससे उम्मीदवार क्षेत्र में मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार प्रसार कर सके।
अक्टूबर में चुनाव डेट का हो सकता है ऐलान…
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग आगामी अक्टूबर माह में चुनाव के डेटों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों भी अपने पार्टी स्तर पर तेजी से कम कर रही हैं और चुनाव प्रचार, रोड शो एवं पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का मंथन करके अब उसकी सूची भी जारी की जा रही है।