NEWS BY- AYAJ KHAN
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की घटना, चाकू के हमले से घायल दुकानदार की हालत बनी गंभीर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में एक दुकानदार को उधारी में सामान न देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब नाराज ग्राहक ने दुकानदार के पेट में चाकू घोंप दिया। पीड़ित दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उधारी में सामान देने से मना कर दिया था महज इतनी सी बात पर नाराज हुआ ग्राहक दुकानदार की जान लेने पर आमादा हो गया और उसने चाकू से हमला कर दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं हमलावर आरोपी की तलाश में पुलिस ड्यूटी हुई है मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के पांती गांव का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पांती थाना गोविंदगढ़ निवासी मोहम्मद रफीक गांव में ही किराने की एक छोटी सी दुकान संचालित करता है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम आरोपी आजाद खान निवासी अमीरती पीड़ित की दुकान पहुंचा और एप्पी फिज मांगने लगा, लेकिन पैसे ना देने के कारण दुकान संचालक ने सामान न होने की बात कहते हुए उसे सामान देने से मना कर दिया।
आरोपी ग्राहक दुकान के बाहर ही मौजूद था तभी उसके सामने एक दूसरा शख्स आया और उसने वही समान दुकानदार से मागा जिसके पैसे मिलते ही दुकानदार ने उसे सामान निकालकर दे दिया। यह देखकर आरोपी ग्रहण भड़क उठा और उसने विवाद करते हुए दुकानदार के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में घायल दुकानदार को आनन फानन में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है। इधर मामले में घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हमलावर आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी है।