Breaking News

घर के बाहर खडे़ युवक पर फायरिंग : सतना में बाइक सवार बदमाशो ने की वारदात, युवक की पीठ पर धंसी गोली…

घात लगाकर बदमा ने वारदात को दिया अंजाम, घर से निकलते ही कर दिया फायर…
तेज खबर 24 सतना।


मध्यप्रदेष के सतना जिले में शुक्रवार की रात घर के बाहर खड़े युवक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। बदमाशो की बंदूक से निकली गोली युवक की पीठ पर धंसी है जिसे उपचार के लिये सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर कौन थे और हमले के पीछे उनका इरादा क्या था यह साफ नहीं हो सका है लेकिन जिस तरह से फायरिंग कर युवक को गोली मारी गई है उससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशो का मंसूबा जान लेने का ही था। पुलिस फिलहाल संदेहियों के संभावित ठिकानों में दबिश देकर उनकी तलाश कर रही है।


घटना शुक्रवार की रात तकरीबन साढे़ आठ बजे नागौद थाना क्षेत्र पवइया इलाके की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पवइया निवासी राजभान सिंह परिहार घर के बाहर खड़े थे तभी बाइक में सवार होकर पहुंचे तीन अज्ञात बदमाशो ने उनके ऊपर फायर कर दिया। जिस दौरान बंदूक से निकली गोली युवक की पीठ पर जा धंसी। गोली लगते ही राजभान जमीन पर जा गिरे और बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल को परिजन सहित ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


बताया गया कि आरोपियों नें वारदात को घात लगाकर अंजाम दिया है चूंकि राजभान जैसे ही खाना खाकर टहलने के लिये घर से बाहर निकले तभी बदमाशों ने उनके ऊपर फायर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश राजभान को जान से मारने के इरादे से पहुंचे थे लेकिन जल्दबाजी में उनका निशाना चूक गया और गोली सीने की जगह पीठ में जा लगी। हांलाकि हमलावर कौन थे यह साफ नहीं हो सका है, पुलिस फिलहाल हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …