Breaking News

MP की इस सीट पर चुनाव से पहले ही शुरु हुआ मतदान, खुद विधायक नें कराई वोटिंग, जानिए क्या है माजरा…

तेज खबर 24 कटनी।


मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो लेकिन मध्यप्रदेश की एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां चुनाव से पहले ही मतदान कराया जा रहा है। दरअसल मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का है जहां बहुचर्चित विजय राघवगढ़ सीट से बीजेपी के विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ें या नहीं जनादेश के लिये वोटिंग करा रहे है।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजय राघवगढ़ से भाजपा के विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ने के लिए एक अनोखी पहल कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी राय जानने के लिए कि वह चुनाव लड़े या ना लड़े इसके लिए मतदान करवा रहे हैं। भारत देश में शायद चुनाव लड़ने के लिए इस तरह से वोटिंग कराने का अपने आप में यह पहला और अनोखा मामला होगा जिसमें चुनाव लड़ने के लिए राय शुमारी मतदान के माध्यम से की जा रही है।

5 दिन तक चलेगी वोटिंग
जो खबरें आ रही उसके तहत विधायक संजय पाठक ने एक पत्र तैयार करवाया है और उसमें चुनाव लड़े या ना लड़े इसका कलाम बनाया गया। प्रत्येक गांव एवं मतदान केन्द्रों में विधायक के कार्यकर्ता उक्त पत्र एवं बॉक्स लेकर पहुंच रहे हैं जहां लोगों को मतपत्र देकर उनसे वोटिंग करवा रहे हैं। विधायक की यह मतदान प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हुई है जो 25 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए अपने मत की गणना होगी और क्षेत्र के लोगों के मत के अनुसार विधायक संजय पाठक अपना निर्णय लेंगे।

50 प्रतिशत मत मिलने पर ही लड़ेंगे चुनाव
विधायक संजय पाठक का कहना है कि अगर उनके पक्ष में 50 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया तो वह चुनाव लड़ेंगे और 50 प्रतिशत से कम मत मिलने पर वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका कहना था कि पार्टी जिसे चाहे उम्मीदवार बनाए उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। उनके पिता और वह स्वयं समाज सेवा का भाव लेकर विजय राघौगढ़ से राजनीति कर रहे हैं और उनकी यह समाज सेवा चलती रहेगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …