तेज खबर 24 रींवा।
रीवा जिले के एक कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा किताब और मोबाइल खोलकर परीक्षा देने का मामला प्रकाश में आया है। परीक्षा के शुरू होते ही मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय की उड़न दस्ता टीम यहां का नजारा देकर दंग रह गई। पुरंदास्ता टीम ने मौके पर कुल 23 नकल प्रकरण बनाए हैं।
दरअसल मामला रीवा जिले के चाकघाट टीडी महाविद्यालय का है, जहां गुरुवार को आयोजित हुई बीए फाइनल ईयर की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने सामूहिक नकल प्रकरण तैयार किया है। बताया गया कि परीक्षा के शुरू होते ही विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़नदस्ता की टीम टीडी महाविद्यालय चाकघाट पहुंची। उड़नदस्ता टीम ने यहां पाया कि परीक्षा हॉल में बैठे छात्र मोबाइल और किताब खोलकर परीक्षा दे रहे थे। उड़नदस्ता टीम ने नकल करते पकड़े गए कुल 23 छात्रों का फॉर्म भरवाते हुए नकल का प्रकरण बनाया है।
दूसरे कॉलेज हुए सतर्क…
चाकघाट के टीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई कार्रवाई की भनक जैसे ही आसपास के परीक्षा केंद्रों को हुई तो सभी सतर्क हो गए। चाकघाट में कार्रवाई के बाद उड़नदस्ता टीम जीके कॉलेज चाकघाट, शारदा देवी कॉलेज चिल्ला और सोहागी एजुकेशन कॉलेज खटिया के परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया।
चिल्ला में बोलकर लिखाए जा रहे थे उत्तर…
परीक्षाओं का निरीक्षण करने के दौरान विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम को शारदा देवी कॉलेज चिल्ला में एक छात्र बोलकर दूसरे को उत्तर लिखवाते मिला। जिस दौरान इस मामले में भी नकल प्रकरण तैयार किया गया है।