तेज खबर 24 सतना।
विंध्य क्षेत्र के सतना जिला के रामपुर बघेलान क्षेत्र अंतर्गत करहीकला गांव निवासी विवेक पांडे का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गृह ग्राम पहुंचा। इस दौरान मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई और सभी ने आंसुओं से अपनी श्रद्धांजलि देते हुए वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तथा रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह सहित अन्य लोग शहीद को श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए, तो वहीं सेना के जवानों ने अपने शहीद जवान को सलामी दी और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
8 फिट गहराई में समा गया था सेना का वाहन…
जानकारी के तहत विवेक पांडे भारती सेना के वाहन में सवार थे और वह चीन बॉर्डर क्षेत्र के लेह में ड्यूटी कर रहे थे। 19 अगस्त को विवेक पांडे सहित सेवा के 10 जवान एएलएस वाहन से जा रहे थे। सेना के जवानों का काफिला लेह से रवाना हुआ था और ऩयोमा घाटी जा रहा था जहां रास्ते में 10 जवानों से भरा हुआ वाहन 8 फीट की गहरी खाई में समा गया था। इस दौरान वहान में बैठे 9 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विवेक पांडे ने इलाज के दौरान अंतिम सांसें ली। सेना के अफसरो ने अपने शहीद जवान को सलामी दी और शनिवार को विवेक का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम करही कला लाया गया जहां विधि अनुसार अंतिम संस्कार किया गया वहीं सेना के नियमानुसार सलामी दी गई।
7 साल पहले की थी नौकरी…
बताते हैं कि विवेक पांडे ने 7 साल पहले भारतीय सेना में नौकरी की थी। 25 साल के विवेक अपने भाई बहनों में सबसे छोटे थे, विवेक अभी अविवाहित थे। जो जानकारी आ रही उसके तहत उनका विवाह भी तय हो गया था और दिसंबर माह में शादी होने वाली थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और वे लेह की गहरी घाटी में हादसे का शिकार हो गए और ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।