Breaking News

कलेक्टर हो तो ऐसा …एक फोन पर पीड़ित से मिलने पहुंच गए घर…समस्या सुन दिया मदद का आश्वासन…

NEWS BY- AYAJ KHAN

तेज खबर 24 रीवा मऊगंज।


मध्यप्रदेश के 53वें जिले के रुप में नवगठित हुये मऊगंजे जिले के नवागत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव इन दिनों अपने जनसेवा भाव के चलते चर्चाओं में है। कलेक्टर द्वारा आमजन की जिस तरह से समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया जा रहा है उसे लेकर जिले वासियों का यहीं कहना है कि कलेक्टर हो तो ऐसा…।


हाल ही में एक छात्रा की बेबाकी और पढ़ाई के प्रति लगन देखकर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव नें आनलाइन पढ़ाई के लिये उसे अपने कार्यालय बुलाकर मोबाइल फोन भेंट किया था और अब सड़क हादसे में अपना पैर गवां चुके पीड़िंत के महज एक फोन काॅल पर कलेक्टर उससे मिलने उसके घर पहुंच गए और उसकी समस्या को सुनकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


दरअसल कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव को दूरभाष पर संतोष कुमार साकेत निवासी खटखरी ने बताया कि उसका पैर खराब हो गया है और डॉक्टर ने पैर काटने की सलाह दी है। वह अपने पैर का इलाज पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहा है। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पीड़ित से मिलने उसके घर खटखरी गए। कलेक्टर ने उसका हालचाल पूछा और अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


कलेक्टर ने बताया कि एक्सीडेंट में संतोष का पैर खराब हो गया है और इसके इलाज के लिए भोपाल के अस्थिरोग विशेषज्ञ से चर्चा की है। पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी तथा उसका समुचित इलाज कराया जायेगा। कलेक्टर ने पीड़ित की पत्नी को स्व सहायता समूह से सम्बद्ध किए जाने के निर्देश सीईओ को दिए, ताकि समूह के माध्यम से उसके घर का खर्च चल सके।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …