Breaking News

CM शिवराज ने लाडली बहनों को 250 रुपए दिया रक्षाबंधन का उपहार और सस्ते दर पर सिलेंडर, कहा महिलाओं को नौकरी में दिया जाएगा 35% आरक्षण…

तेज खबर 24 भोपाल।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से प्रदेश की लाखों लाडली बहनों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन पर्व पर 250 रुपए का उपहार जारी किया है। उन्होंने लाडली बहनों के खाते में यह रुपए भेजते हुए कहा कि 10 सितंबर को बहनों के खाते में 1000 आएंगे जबकि 10 अक्टूबर से यह रुपए बढ़कर 1250 रुपए हो जाएंगे। उन्होंने बहनों के लिए 450 रुपए में सावन का सिलेंडर भी देने की घोषणा की हैं और कहा कि आगे बहनों के लिए सस्ते दर पर सिलेंडर की व्यवस्था सरकार करेगी।

महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौकरी में 35% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि बहने आत्मनिर्भर बने इसके लिए रोजगार के क्षेत्र में उनके लिए दो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा और यह कर्ज का ब्याज सरकार देगी। उन्होंने कहा कि सभी थानों में महिला डेस्क बनाया जाएगा जिससे महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय पर तुरंत कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि गुलामी काल से पहले महिलाओं की स्थिति अच्छी थी और गुलामी काल में महिलाओं की स्थिति को दैनीय बना दिया गया लेकिन अब भाजपा सरकार महिलाओं को उनका पूरा सम्मान और अधिकार देने का काम कर रही है।

लाडली बहनों के मुख्यमंत्री ने धोए पांव…
लाडली बहन सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंची बहनों का मुख्यमंत्री ने पांव धोकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि बहनों के हर मान और सम्मान का ध्यान रखा जाएगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …