Breaking News

REWA COLLECTOR का बड़ा एक्शन : 15 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना, 5 को थमाई नोटिस, जानिए क्या है मामला…

रीवा सहित मऊगंज जिले के अधिकारियोें पर हुई कार्यवाही, नायब तहसीलदार से लेकर तहसीलदार शामिल
तेज खबर 24 रीवा मऊगंज।


लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल विभागों में चिन्हित सेवाएँ देने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। समय सीमा में आम जनता को वांछित सेवाएं उपलब्ध न कराने पर जुर्माने का प्रावधान है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समय सीमा में वांछित सेवाएं न देने वाले रीवा सहित मऊगंज जिले के 15 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जारी अलग.अलग आदेशों के अनुसार संबंधित अधिकारियों पर एक हजार से 5 हजार तक का जुर्माना लगाया गया है।

इन अधिकारियों पर लगाया गया जुर्माना
नायब तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान दिलीप कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार गुढ़ तेजपति सिंह, तहसीलदार गुढ़ विनयमूर्ति शर्मा, नायब तहसीलदार हुजूर विन्ध्या मिश्रा, नायब तहसीलदार जवा लालाराम सूर्यवंशी तथा नायब तहसीलदार सेमरिया राजेश शुक्ला पर एक.एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह तहसीलदार सेमरिया अर्जुन कुमार बेलवंशी, तहसीलदार जवा रामनिवास सिंह सिकरवार, नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ अरूण यादव, नायब तहसीलदार त्योंथर तथा नायब तहसीलदार रायपुर सोनौरी द्वारिका दहायत एवं नायब तहसीलदार त्योंथर तथा नायब तहसीलदार चाकघाट राजेश तिवारी पर दो.दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी तथा नायब तहसीलदार सीतापुर श्यामलाल मोगरे पर पाँच.पाँच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

5 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत निर्धारित समय सीमा में वांछित सेवाएं न देने पर पाँच अधिकारियों को नोटिस दिया है। इन सभी अधिकारियों को तीन दिन की समय सीमा में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी अलग.अलग आदेशों के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह को 12 प्रकरणों में तथा नायब तहसीलदार अतरैला लालाराम सूर्यवंशी को तीन प्रकरणों में देरी करने पर नोटिस दिया गया है। नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ अरूण यादव को दो प्रकरणों, प्रभारी तहसीलदार जवा रामनिवास सिकरवार को 5 प्रकरणों तथा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नईगढ़ी अशोक सोनवानी को आठ प्रकरणों के समय सीमा से बाहर होने पर कारण बताओ नोटिस दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …