तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश में काम करने वाले तकरीबन 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से कामकाज ठप कर दिए हैं और उन्होंने अपने अभिलेख कार्यालय में जमा करके पटवारी संघ के बैनर तले आवाज उठा रहे हैं ।
यह है मांगे
हड़ताल पर उतरे मध्य प्रदेश के हजारों पटवारी अपनी दो सूत्री मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। उनकी मांग है कि पटवारियो को प्रमोशन का लाभ दिया जाए एवं 25 वर्षों से गेट पे तय करने की मांग उठा रहे है। उक्त मांगों को लेकर पटवारी पूर्व में भी सरकार को अपनी मांगो से अवगत करा चुके और भोपाल में एकत्रित होकर आंदोलन कर चुके वहीं सोमवार से उन्होंने अब कामकाज ठप कर दिया है।
राजस्व विभाग का कामकाज प्रभावित
मध्य प्रदेश में पटवारी के हड़ताल पर जाने और कामकाज बंद कर देने से राजस्व विभाग का कामकाज प्रभावित हो गया है। किसानों के जमीन एवं चुनाव कार्य सहित राजस्व विभाग के अन्य काम प्रभावित होंगे। हालांकि प्रशासन स्तर पर इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है और राजस्व निरीक्षकों को काम करने की जिम्मेदारी सौपी गई है ।