Breaking News

MP में महिला आबकारी अधिकार रीनी गुप्ता 1.20 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप, REWA लोकायुक्त ने उमरिया में कार्यवाही…

तेज खबर 24 रीवा/उमरिया।
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की महिला आबकारी अधिकारी को लोकायुक्त द्वारा 1 लाख 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने मंगलवार की शाम जिला आबकारी कार्यालय स्थित आबकारी अधिकारी के कक्ष में की है। बताया जा रहा है कि महिला आबकारी अधिकारी ने जिले के ही शराब ठेकेदार से शराब जप्ती का झूठा केस न बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। महिला आबकारी अधिकारी द्वारा लगातार दबाव बनाने के चलते ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी जिसके बाद आज उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

झूठे केस से बचाने मांगी थी रिश्वत..
लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ नें जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी निपेंद्र सिंह पिता नारेंद्र सिंह निवासी ग्राम अमलाई तहसील बुढार जिला शहडोल के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी उमरिया रीनी गुप्ता के खिलाफ 1 लाख 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने अपने शिकायती पत्र में आबकारी अधिकारी पर आरोप लगाया था कि उनके द्वारा शराब जप्ती का झूठा केस बनाकर फंसाने की धमकी दी जा रही थी और इस झूठे केस से बचाने के एवज में रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा था।

30 हजार प्रतिमाह रिश्वत का बना रही दबाव
रीवा लोकायुक्त कार्यालय में फरियादी शराब ठेकेदार द्वारा आबकारी अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया था कि आबकारी अधिकारी उस पर प्रतिमाह 30 हजार की रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा था और इस हिसाब से 4 महीने का कुल 1 लाख 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे जा रहे थे।

शिकायत का सत्यापन कर की गई ट्रैप कार्यवाही…
उमरिया जिले की महिला आबकारी अधिकारी के विरुद्ध रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज हुई शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी द्वारा फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रैप कार्रवाई सुनियोजित की गई और एसपी ने इस पूरी कार्रवाई का जिम्मा लोकायुक्त के निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार को सौपा और 12 सदस्य टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद लोकायुक्त की ट्रैप टीम मंगलवार को उमरिया पहुंची जहां फरियादी द्वारा आबकारी कार्यालय पहुंचकर जैसे ही रिश्वत की रकम महिला आबकारी अधिकारी को दी गई तभी लोकायुक्त ने वहां पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आबकारी अधिकारी के पास से रिश्वत में लिए गए 1 लाख 20 हजार रुपए कैश बरामद कर लिये गए हैं। मामले में आबकारी अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …