Breaking News

देर रात आदिवासी परिवार की पति पत्नी ने लगाई आग मचा हड़कंप, दोनों की हालत गंभीर…

देर रात आदिवासी परिवार की पति पत्नी ने लगाई आग मचा हड़कंप, दोनों की हालत गंभीर…
डायल 100 की मदद से घायल पति पत्नी को पहुंचाया गया अस्पताल, घटना का कारण अज्ञात…
तेज खबर 24 टीकमगढ़।


टीकमगढ़ जिले में कल रात एक आदिवासी परिवार के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति पति ने खुद को आग के हवाले कर दिया।
घर के अंदर आग की लपटों में झुलस रहे दंपति की चीख पुकार सुन आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे जहां आग पर काबू पाते हुये पुलिस की डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
आग में झुलसे दंपति की हालत गंभीर बताई जा रही है लेकिन उनके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना कल रात तकरीबन 11 बजे जिले के बल्देवगढ़ तहसील के गुखरई गांव की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गुखरई निवासी राघवेन्द्र आदिवासी व उसकी पत्नी सरोज ने कल रात अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग के हवाले कर लिया।
देर रात घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिवार सहित आसपड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दोनों आग लपटों में झुलस रहे थे।
आनन फानन में लोगों ने आग पर काबू पाया और सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 100 की मदद से आग में झुलते दंपत्ति को बल्देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
हालाकि दंपति द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि दोनों ने पारिवारिक कलह के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है, फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …