Breaking News

पति पत्नी ने युवक की हत्या कर घर में ही कब्र खोदकर दफन कर दी थी लाश, 6 दिन बाद ऐसे खुला हत्या का राज…

तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश भी आया है। यहां एक दंपति ने युवक की हत्या कर लाश को घर के भीतर ही कब्र खोदकर दफन कर दिया था। घटना के तकरीबन 6 दिनों बाद जब पुलिस को इस बात की खबर लगी तो पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने मिलकर युवक की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है।

दरअसल हैरान कर देने वाला हत्या का यह मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला स्थित जियावन थाना क्षेत्र के चटनिहा गांव का है। यहां 32 साल के रामप्रताप सकेत निवासी ग्राम हर्रा चंदेल की 6 दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। वारदात को चटनिहा गांव के विद्यासागर बंसल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अंजाम दिया और फिर शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब आरोपी के पिता ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को अपने पुत्र और बहू द्वारा युवक की हत्या करने की बात बताई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के भीतर दफन की गई लाश को कब्र से बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

इधर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार पति-पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने की गई पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया गया कि मृतक राम प्रताप साकेत का आरोपी के पिता से संबंध थे और वह अक्सर उनके घर आया जाया करता था। घटना दिनांक को जब राम प्रताप आरोपी के पिता से मिलने उनके घर पहुंचा तो वह घर पर मौजूद नहीं थे तभी घर में मौजूद आरोपी की पत्नी ने उसे जाने के लिए कहा लेकिन जब वह नहीं गया तो उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई इसी बीच आरोपी विद्यासागर बंसल भी मौके पर जा पहुंच गया। जहां देखते ही देखते विवाद इतना बढा कि आरोपी पति-पत्नी ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को घर के भीतर ही दफन कर वहां से फरार हो गए।

बताया यह भी जाता है कि आरोपी विद्यासागर को शक था कि मृतक उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है। जिसके चलते उसे गुस्सा आया और उसने इस हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल आरोपी पति पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है, जिन्हें पुलिस ने हत्या के आरोप में न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …