Breaking News

रीवा सांसद नें मुस्लिम महिलाओं से बंधाई राखी, पैर छूकर लिया बहनों का आशीर्वाद, दिया उपहार…

तेज खबर 24 रीवा।


भाई बहन के अटूट रिश्ते की डोर को मजबूत करने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर रीवा सांसद नें सामाजिक सौहाद्र और भाईचारे की एक बड़ी मिसाल पेश की है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रक्षाबंधन के पर्व पर बुधवार को शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र घोघर मोहल्ले में पहुंचकर यहां रहने वाली आधा सैकड़ा से अधिक मुस्लिम बहनों से ना सिर्फ अपनी कलाई में राखी बंधवाई बल्कि बड़े ही आदर से उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। जिस दौरान सांसद ने राखी बांधने वाली मुस्लिम बहनों को उपहार भी भेंट किया है।

दरअसल बुधवार को भाई बहन के त्यौहार रक्षांबधन के मौके पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा शहर के घोघर मोहल्ले मे पहुंचे थे। सांसद स्थानीय बीजेपी नेता जुगनू खान के घर पहुंचे, जहां मौजूद 50 से अधिक मुस्लिम बहनों ने एक एक कर सांसद जनार्दन मिश्रा के माथे पर तिलक लगाया फिर हाथ की कलाई में राखी बांधकर सांसद जनार्दन मिश्रा को आशिर्वाद दिया। इस दौरान सांसद ने भी मुस्लिम बहनों का पैर छूकर उनसे आशिर्वाद लिया और राखी बंधवाने के बाद सासंद ने सभी मुस्लिम बहनों को उपहार भी भेंट किए।

अपने अनोखे अंदाज से जाने जाते हैं सांसद…
अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी सांसद इस बार ना तो स्वच्छता का संदेश देते हुए सुर्खियों में आए और न ही कोई बयान बाजी कर के बल्कि इस बार वायरल हुआ उनका वीडियो बुधवार को देश भर में मनाए गए भाई बहन के अटूट प्रेम वाले सबसे बडे़ त्यौहार रक्षाबंधन का है। जहां मुस्लिम बस्ती में पहुंचे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा से राखी बंधवाकर मुस्लिम महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर चर्चाओं में आए है।

वायरल हुआ वीडियो…
मुस्लिम बहनों के द्वारा बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की कलाई में बांधी गई राखी का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोग अब इसकी काफी सराहना करते भी दिखाई दे रहे हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …