Breaking News

पत्नी से अफेयर के शक में पति ने 17 वर्षीय नाबालिक के कर दिए पांच टुकड़े…

तेज खबर 24 महाराष्ट्र।


पत्नी से अफेयर के साथ में एक पति द्वारा 17 साल के नाबालिक लड़के की हत्या कर उसके टुकड़े किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने हत्या करने के बाद लाश को पांच टुकड़ों में बांटा और फिर उसे घर में छुपा कर रख दिया।

बताया जाता है कि आरोपी ने जिस नाबालिग लड़के की हत्या की है उसे आरोपी की पत्नी मुहबोला भाई मानती थी और वही उसकी देखभाल भी करती थी। पुलिस ने फिलहाल हत्या का खुलासा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की बेहद चौका देने वजह बताई है।

दरअसल मामला मुंबई के चेंबूर इलाके का है। यहां एक मुस्लिम परिवार के साथ रहने वाला 17 वर्षीय ईश्वर भगवान आव्हाड दो दिनों से लापता था। इस बात को लेकर आरोपी सफीक अहमद अब्दुल मलिक शेख के पिता ने जब उससे ईश्वर के बारे में पूछा तो उसने आवेश में आकर उसकी हत्या करने की बात बता डाली। परिवार के लोगों को जब ईश्वर की हत्या होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी इसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल मलिक शेख को गिरफ्तार कर लिया जिसे पूछताछ के दौरान ईश्वर भगवान की हत्या किए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे ईश्वर पर पत्नी के साथ अफेयर होने का शक था। उसने कहा कि ईश्वर उसकी पत्नी के साथ गलत हरकत करता था जिसको लेकर उसे कई बार समझाइए भी दी गई थी, लेकिन ईश्वर नहीं माना जिसके चलते उसके हत्या कर उसके शव के पांच टुकड़े किए और फिर उन टुकड़ों को घर में ही छुपा कर रख दिया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …