Breaking News

8 माह की बच्ची की फर्श में पटक कर हत्या, बच्चा चोर ने दिया वारदात को अंजाम…

तेज खबर 24 यूपी।
उत्तर प्रदेश में एक बच्चा चोर ने 8 माह की मासूम बच्ची की फर्श में पटक कर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब एक बच्चा चोर मां के बगल में सो रही बच्ची को चोरी कर भाग रहा था, तभी मा के शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से चोर ने बच्ची को फर्श में सर के बाल पटक दिया जिससे बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इधर घटना के दौरान मौजूद भीड़ ने भाग रहे चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

दरअसल यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन की है। जानकारी के मुताबिक दिनभर दर-दर भटक कर रात में स्टेशन पर रात गुजरने वाली एक महिला अपने 5 वर्षीय पुत्र और 8 माह की बेटी के साथ सो रही थी। तभी रात तकरीबन 3 बजे एक युवक बच्ची को चोरी कर भाग खड़ा हुआ। घटना के वक्त बच्ची के रोते ही मा की नींद खुल गई और उसने बच्चा चोर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर स्टेशन परिसर में मौजूद भीड़ उसे पकड़ने दौड़ी तभी चोर पकड़े जाने के डर से बच्ची को फर्श में सर के बाल पटक दिया जिससे सिर में गंभीर चोट आने की वजह से बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।

इधर घटना के वक्त बच्ची को चोरी कर भाग रहे युवक को स्टेशन में मौजूद लोगों ने पड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। स्टेशन परिसर में बच्चा चोर की हुई पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पकड़े गए बच्चा चोर से पुलिस पूछ-ताछ कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …