Breaking News

MP सरकार की पेंशनर्स को बड़ी सौगात : पेंशनर्स को 42 फीसदी मंहगाई भत्ता देने का आदेश जारी…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने गुरुवार को पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत पेंशनर्स और परिवार को 1 जुलाई, 2023 से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन-परिवार पेंशन पर 221 फीसदी और सातवें वेतनमान में 42 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत मिलेगी।

आदेश के तहत बढ़ी हुई राशि जुलाई 2023 से मिलेगी, जो अगस्त 2023 से देय होगी। पेंशनर्स को 290 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक का फायदा होगा। बता दें कि छठवें वेतनमान में महंगाई राहत की वृद्धि दर 9 प्रतिशत और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत की वृद्धि दर 4 प्रतिशत है।

इससे पहले पेंशनर्स को 1 जुलाई 2023 से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन.परिवार पेंशन पर 212 प्रतिशत की दर से और सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत मिल रही थी। इसमें 80 वर्ष या इससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी। महंगाई राहत अर्धवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर भी मिलेगी। सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …