Breaking News

रीवा में कहर बनकर गिरी गाज, 23 मवेशियों सहित 1 युवक की मौत 4 लोग घायल

रीवा में कहर बनकर गिरी गाज, 23 मवेशियों सहित 1 युवक की मौत 4 लोग घायल
शहर से सटे ग्राम कोठी सहित सोहागी के सोनौरी गांव में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।


रविवार की देर शाम मौसम में अचानक आए परिवर्तन के बाद शुरु हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है।
यहां दो अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों सहित 1 युवक की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए गए है।
घटना शहर से सटे बिछिया के ग्राम कोठी सहित सोहागी के सोनौरी गांव की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग उसकी चपेट में आ गए जिनमें 1 की मौत हो गई है जबकि 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि ग्राम कोठी निवासी इंद्रमणि साकेत अपने साथी उमाकांत साकेत, पंकज साकेत व दो अन्य लोगों के साथ खेत में काम कर रहा था, उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए इंद्रमणि साकेत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इधर गांज गिरने की दूसरी घटना जिले के सोहागी थाना क्षेत्र ग्राम सोनौरी की है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …