Breaking News

अस्पताल के तीसरे माले से कूदा मरीज, मौत : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात हुई घटना, मचा हड़कंप…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की सबसे बड़ी संजय गांधी अस्पताल में एक मरीज द्वारा बिल्डिंग के तीसरे माले से कूदकर सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां देर रात अस्पताल के तीसरे माले में उपचार के भर्ती मरीज गैलरी में परिवारजनों के साथ खड़े होकर गप्पे लड़ा रहा था इसी बीच अचानक से उसने छलांग लगा दी। तकरीबन 40 फिट की उंचाई से कूदे मरीज की जमीन में गिरते ही मौत हो गई है।


देर रात हुई इस घटना के बाद अस्पताल मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुये शव को पीएम के लिये मर्चुरी में सिफ्ट कर दिया जिसके बाद शनिवार की सुबह शव का पीएम कराया है। मरीज नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह साफ नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक अशोक पटेल नाम के मरीज को तीन पूर्व पन्ना जिला अस्पताल से रेफर कर रीवा लाया गया था। मरीज को अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया जहां चल रहे उपचार के दौरान मरीज की हालत में काफी सुधार हो चुका था।


बताया गया कि घटना दिनांक की रात मरीज रात तकरीबन 2 बजे अपने पुत्र और भाई के साथ अस्पताल की गैलरी में ही टहल रहा था। मरीज परिवारजों के साथ बात करते करते अचानक से गैलरी से छलांग लगा बैठा जिस दौरान 40 फिट नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


परिजनों की मांने तो मरीज मानसिक रुप से अस्वस्थ था लेकिन उसका उपचार मेडिसिन विभाग में चल रहा था। हांलाकि मरीज ने यह अत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा परिनजनों के सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …