Breaking News

शहडोल एसपी का नशे पर बड़ा प्रहार : 1 क्विंटल गांजा, 81 पेटी शराब व नशीले कफ सीरप की खेप पकड़ाई, नशा कारोबारियों के 16 ठिकानों में हुई रेड…

तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस नें नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार किया है। एसपी प्रतीक कुमार के निर्देश पर जिले के अलग अलग थानों की पुलिस नें गांजा, शराब व नशीले कफ सीरप की बड़ी खेप को पकड़ा है। एसपी प्रतीक कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान ब्यौहारी थाना पुलिस नें एक क्विंटल गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है तो वहीं अमलई पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई 82 पेटी अवैध शराब जप्त की है। इसी तरह से देवलौंद पुलिस ने भी नशीले कफ सीरप की खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही के बाद अब जिले के नशा करोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

ग्राहक का इंतजार कर रहा गांजा तस्कर पकड़ाया
शहडोल की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को ग्राहक का इंतजार कर रहे एक गए गांजा तस्कर को पकड़ा है। यह तस्कर रीवा शहडोल मार्ग स्थित महेन्द्र एजेंसी के पास एक बैग लेकर खड़ा था। सूचना पर पुलिस नें जब मौके पर पहुंचकर उससे पूंछतांछ की तो उसने अपना नाम रोहित शर्मा निवासी टिकुरी टोला बुढार बताया। पुलिस को आरोपी के बैग की तलाशी में 20 किलो गांजा मिला जिसे देने के लिये वह ग्राहक का इंतजार कर रहा था। मौके पर आरोपी के कब्जे से मोबाइल, 20 किलो गांजा व 1 लाख कैश मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की ही निशानदेही पर पास के जंगल में छिपाकर रखी गई गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा। पुलिस ने कुल 1 क्विंटल गांजा जप्त किया है जिस पर मामले में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई है। पुलिस सूत्रों की मांने तो आरोपी द्वारा गांजे की यह खेप रीवा के गोविंगदढ़ पहुंचाई जानी थी।

जंगल में झाड़ियों के बीच मिली 82 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब
नशे के खिलाफ अभियान में शहडोल की अमलाई थाना पुलिस नें शराब की बड़ी अवैध खेप को पकड़ा है जो कि जंगल में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखी गई थी। अमलाई पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामपुर के जंगल में दबिश दी गई थी जहां तलाशी पर झाड़ियों के बीच भारी मात्रा में शराब की पेटियां छिपाई गई थी। पुलिस नें मौके से 71 पेटी देशी शराब व 10 पेटी बियर बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 72 हजार से अधिक आंकी गई है। पुलिस नें मामले में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और शराब तस्करों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

देवलौंद में नशीले कफ सीरप की खेप पकड़ाई
जिले में एक के बाद एक नशे के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान देवलौंद पुलिस नें भी नशीले कफ सीरप की खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को नाकेबंदी कर पकड़ा है। यह तस्कर बोरी में नशीले कफ सीरप की शीशियां भरकर उसे बाइक से लेकर जा रहा था तभी सूचना मिलते ही पुलिस नें नाकेबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान संतोष जयसवाल निवासी चंदोला बाणसागर के रुप में की गई है। आरोपी के कब्जे से 41 हजार से अधिक कीमती 243 शीशि कफ सीरप बरामद की गई जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब के 16 अवैध अड्डों से मिली 300 लीटर शराब
31 अगस्त को शहडोल एसपी के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वालों के 16 ठिकानों में एक साथ दबिश दी गई जहां से पुलिस ने 300 लीटर शराब जप्त की है। उक्त अभियान में जिले की कोतवाली, सोहागपुर, गोहपारु, सिंहपुर, खैरहा, बुढ़ार, अमलाई, जयसिंहनगर, ब्यौहारी, सीधी व पपौंध पुलिस ने शराब के अड्डों में दबिश देकर जप्ती की कार्यवाही की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …