Breaking News

शिक्षक को चाकू मारने का लाइव वीडियो वायरल : शहडोल में विवाद को शांत कराने पहुंचे शिक्षक की चाकू घोंपकर हुई हत्या…

तेज खबर 24 शहडोल।


मध्यप्रदेश के शहडोल में एक शिक्षक की चाकू मारकर हुई हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तब का है जब शिक्षक विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे थे तभी विवाद कर रहे बदमाश को शिक्षक का समझाइस देना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने शिक्षक पर ही चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से घायल शिक्षक की जहां उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं आरोपी फरार बताया गया है।


घटना शुक्रवार की रात शहडोल के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र पांडव नगर स्थित आचार्य कालोनी का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आचार्य कालोनी के पास स्थानीय आदतन अपराधी अतुल सेन द्वारा गाली गलौज कर एक दुकानदार से विवाद किया जा रहा था। मोहल्ले में चल रहे विवाद के दौरान शिक्षक ज्ञानेंद्र नें मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करते हुए बदमाश अतुल को समझाइश देने लगे। शिक्षक का समझाइस देना बदमाश अतुल को इतना नगवार गुजरा कि उसनें शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी शहडोल पुलिस को देते हुए उपचार कें लिये शिक्षक को मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया।


इस घटना के बाद पुलिस ने अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस की मांने तो हमलावर अतुल आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। इधर विवाद के दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स नें शिक्षक को चाकू मारने का लाइव वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …