Breaking News

MP के चुनाव में अब अभिनेत्री की एंट्री, क्राइम पेट्रोल की कलाकार चाहत पांडे लड़ेगी विधानसभा का चुनाव…

तेज खबर 24 दमोह।
आगामी महीने में विधानसभा के चुनाव मध्यप्रदेश में होने की संभावना है और इसको देखते हुए अब राजनेता के साथ-साथ अब अभिनेता भी चुनाव मैदान में अपनी मंशा जाहिर करने लगे हैं ।
मध्य प्रदेश के दमोह से चुनाव लड़ने के लिए टीवी कलाकार चाहत पांडे ने एंट्री कर दी है और उन्होंने राजनीति को समाज सेवा बताते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी शूरू कर दी हैं।

आम आदमी पार्टी को चुना बैनर…
टीवी एक्टर चाहत पांडे मध्य प्रदेश के दमोह से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी को अपना बैनर चुना है। मुंबई से दमोह पहुंची अभिनेत्री चाहत पांडे ने मीडिया के सामने कहा कि वह आम आदमी पार्टी से अपनी उम्मीदवारी करेंगी और दमोह में राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि दमोह में ऐसा कुछ नहीं जिससे बड़े शहरों में इसको लेकर चर्चा की जा सके। वे दमोह की ही रहने वाली हैं ऐसे में वे दमोह में समाज सेवा करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना है।

क्राइम पेट्रोल में कर चुकी है काम…
चाहत पांडे मूलत दमोह की ही रहने वाली है और वे अभी तक मुंबई में कला के क्षेत्र में अपना हुनर दिख रही थी. उन्होंने फेमस टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल सहित कई ऐसे सीरियलों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका कहना है कि कला के क्षेत्र में उन्होंने काम किया है लेकिन अब वे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा के लिए अपने गृह क्षेत्र दमोह वापस लौटी हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …