Breaking News

ऐसी क्या थी वजह… भोजपुरी फ़िल्म ”गंगा” में अमिताभ बच्चन ने बिना पैसे किया काम

तेज खबर 24 फिल्मी न्यूज।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म में काम करने के लिए एक रुपए की फीस नहीं ली थी।। भोजपुरी के पर्दे पर बिग बी की पहली फिल्म थी गंगा। जिसमें अमिताभ के साथ मनोज तिवारी नजर आए थे। इस फिल्म में हेमा मालिनी भी थी।

दरअसल, इस फिल्म का निर्माण अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने किया था और यही वजह थी कि अमिताभ ने इस फिल्म में मुफ्त में काम किया था। इसके बाद भी अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी में कई और फिल्मों मे काम किया और उनके पर्दे पर निभाए गए किरदार को भोजपुरी के दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया। अब भले अमिताभ भोजपुरी फिल्मों में नजर नहीं आते हैं लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

मनोज तिवारी को किया था कॉल
मनोज तिवारी को इस फिल्म के लिए अमिताभ ने कॉल किया था और उनसे दो दिन का समय मांगा था। जिसे सुनकर मनोज तिवारी हैरान रह गए थे। उनका सपना था कि वह अमिताभ से मिलें और फिर ऐसा हुआ तो वह खुद पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे।

40 करोड़ दर्शक
भोजपुरी फिल्मों के पास हिंदी के बाद सबसे ज्यादा 40 करोड़ दर्शक हैं और पूरी दुनिया में भोजपुरी की फिल्में देखी जाती हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चान, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने काम किया।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …