तेज खबर 24 सागर/बीना।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को जन सुनवाई के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक युवती ने कार्यालय में दाखिल होने से पहले जहर का सेवन कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने युक्ति की हालत बिगड़ने पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और युक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
खबरों के मुताबिक युवती के पास एक शिकायती पत्र मिला है, जिसे लेकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। हालांकि पुलिस ने शिकायती पत्र के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। पुलिस फिलहाल युवती के बयान दर्ज करने के लिए उसकी हालत में सुधार होने का इंतजार कर रही है।
हासिल जानकारी के मुताबिक सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जहर का सेवन करने वाली युवती की पहचान पूनम प्रजापति निवासी बीना छोटी बजरिया स्थित मस्जिद वार्ड के रूप में की गई है। बताया गया है कि युवती स्थानीय सरहंगों से परेशान थी और कुछ स्थानीय सरहंगों द्वारा उस पर जबरन शादी करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। युवती काफी समय से परेशान थी। बीना में सुनवाई ना होने के चलते युवती मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन उसने कार्यालय में दाखिल होने से पहले ही जहर का सेवन कर लिया।
हालांकि युवती ने किन कारणों के चलते जहर का सेवन किया है यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज होने के बाद ही सुसाइड के प्रयास का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल युवती के हालात में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है।