तेज खबर 24 सागर।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक महिला नें मायके से ससुराल लौटने के चंद घंटे बाद ही दो बच्चों के साथ कुुंए में कूदकर जान दे दी। घटना सोमवार की देर शाम कैंट थाने के भगवानगंज इलाके की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला सहित बच्चों के शवो को कुंए से बाहर निकला है। महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह साफ नहीं हो सका है। सुसाइड के पीछे की वजह प्रथम द्रष्टया पारिवारिक माना जा रहा है। मामले में महिला की मां ने बेटी सहित नाती और नातिन जान से मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस नें मामले को गंभीरता से लिया है और घर के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भगवानगंज के तुलसीनगर में रहने वाले दीपक पटेल की पत्नी हेमलता पटेल द्वारा सोमवार की देर शाम घर के पीछे स्थित कुएं में 7 वर्षीय पुुत्र और 5 वर्षीय पुत्री के साथ कुएं कूदकर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस नें मंगलवार की सुबह शवों का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पारिवारिक विवाद मानी जा रही सुसाइड की वजह
दो बच्चों के साथ महिला द्वारा सुसाइड करने की वजह प्रथम द्रष्टया पारिवारिक विवाद मानी जा रही है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला का पति दीपक पटेल स्थानीय राशन दुकान में नौकरी करता है और वह शराब के नशे का आदी है। पति की नशे की लत के चलते परिवार में अक्सर विवाद होता था। माना जा रहा है कि पति पत्नी के बीच होने वाला विवाद ही सुसाइड की वजह हो सकती है।
कुछ ही देर पहले पति के साथ मायके से आई थी घर
सुसाइड करने से महज कुछ ही घंटे पूर्व महिला बच्चों को लेकर पति के साथ अपने मायके से घर लौटी थी। पति नें पुलिस को बताया कि पत्नी और बच्चों को वापस घर लाने के बाद वह उन्हें बाहर से ही छोड़कर दुकान चला गया था तब तक सब कुछ सामान्य था लेकिन कुछ ही देर बाद बच्चों के साथ पत्नी द्वारा कुएं में कूदने की खबर मिली। मामले में बच्चों के साथ पत्नी द्वारा सुसाइड के पीछे वजह को लेकर पति ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
मां नें लगाया जान से मारने का लगाया आरोप
महिला सहित बच्चों के मौत मामले में महिला की मां ने बेटी सहित नाती और नातिन को जान से मारने का आरोप लगाया है। म्रतक महिला की मां का आरोप है कि सोमवार को जब दामाद उनकी पुत्री को बुलाने पहुंचे थे वहां उनके बीच कहासुनी हुई थी। पति नें पत्नी को धमकी भरे लहजे में घर चलने के लिये कहा था और ना चलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। म्रतका की मां के मुताबिक शाम 4 बजे घर से जाने के कुछ ही देर बार उन्हें बेटी सहित नाती और नातिन के मौत की खबर मिली।