तेज खबर 24 भिंड।
मध्य प्रदेश के भिंड शहर में पुलिस ने एक होटल में छापा मारा है। पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यह रेड कार्रवाई की। पुलिस को मौके पर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलें। हालांकि कार्यवाही के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस की मानें तो होटल में पकड़े गए चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल यह करवाई मंगलवार को भिंड शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित कृष्णा होटल में की गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक होटल में अनैतिक गतिविधियों के संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वहां एक टीम भेज कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को होटल के कमरों की तलाशी के दौरान चार युवक और युवतियां मिली जो आपत्तिजनक हालत में थे।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान होटल के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
लोग तमाशबीन की तरह पकड़े गए लोगों को देखने के लिए इंतजार करने लगे। हालांकि पुलिस ने होटल के कमरों में पकड़े गए युवक और युवतियों को अपनी सुरक्षा में बाहर निकाला और गाड़ी में बैठकर उन्हें थाने ले जाया गया।
पुलिस ने इस मामले में जहां पकड़ी गई युवतियों को समझाइस देकर उन्हें छोड़ दिया है तो वही युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस की इस करवाई को लेकर चर्चा है कि जिन युवतियों को पुलिस ने होटल के कमरों में पाया था वह स्थानीय है और उनमें से कुछ युवतियां घरों से कोचिंग जाने के लिए निकली थी।