Breaking News

8 साल के बच्चे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बच्चे की गर्दन और पैर पर किए 5 से 6 वार, मौके पर हुई मौत…

तेज खबर 24 अशोकनगर।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में 8 साल के मासूम बच्चे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे की हत्या पड़ोस के ही 60 वर्षीय बुजुर्ग नें कुल्हाड़ी से काटकर की है। आरोपी बुजुर्ग नें बच्चे के ऊपर कुल्हाड़ी से 5 से 6 वार किए जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसी बुजुर्ग को बच्चे की हत्या करते बच्चे के परिजनों नें देखा जिनके शोर मचाते ही आरोपी भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस नें पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया तो वहीं मौके से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल मासूम बच्चे की हत्या का यह सनसनीखेज मामला अशोक नगर जिले के सराय थाना क्षेत्र स्थित सिरसी नई गांव का है। जानकारी के मुताबिक सिरसी नई गांव निवासी सुनील पाल के 8 वर्षीय पुत्र शिवांश पाल की बुधवार की सुबह बड़ी ही बेरहमी पूर्वक कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया गया कि शिवांश शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था, तभी पड़ोस के ही 60 वर्षीय मजबूत सिंह नाम के बुजुर्ग ने बच्चे को अकेला देखकर उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने बच्चे के शरीर पर कुल्हाड़ी से 5 से 6 वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में हुई इस घटना के दौरान आरोपी बुजुर्ग को बच्चों की हत्या करते हुए बच्चे के ही दादा ने अपनी आंखों से देख लिया, जिनके शोर मचाते ही आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। महज 8 साल के बच्चे की हत्या एक बुजुर्ग व्यक्ति ने किस इरादे से की है यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन हत्या करने वाला बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के विरुद्ध हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगें की कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …