Breaking News

दहेज के लिए पति ने पत्नी को कुएं में लटकाकर किया प्रताड़ित, वीडियो बनाकर ससुराल वालो को भेजा…

तेज खबर 24 नीमच।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक दहेज लोभी पति ने पत्नी को प्रताड़ित करने की हद को पर कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पति ने दहेज के लिए पत्नी को रस्सी के सहारे कुएं में लटका रखा था और उसका वीडियो बनाकर अपने ससुराल वालों को भेज दिया। पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करते वक्त बनाए गए वीडियो में वह पत्नी सहित अपने ससुराल जनों से दहेज की मांग कर रहा है। घटना के तकरीबन 8 से 10 दिन बाद यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

दरअसल मामला जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत कीरपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक खीरपुर निवासी राकेश कर और उसकी पत्नी की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिसके बाद से वह पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। बीते कुछ दिन पूर्व आरोपी ने दहेज को लेकर पत्नी से विवाद करते हुए उसे कुएं में धकेल दिया और फिर रस्सी के सहारे उसे कुएं में लटकाए रखा।

घटना के वक्त पीड़ित पत्नी पति से रहेम की भीख मांगती रही और उसे बचाने के लिए गुहार लगाती रहे लेकिन तभी आरोपी पति ने उसका 40 सेकंड का वीडियो बना लिया जिस दौरान महिला मदद के लिए गुहार लगा रही थी। उसने दहेज की मांग करते हुए पत्नी को कुएं में लटकाने का वीडियो अपने ससुराल वालों को भेज दिया। हालांकि इस घटना से स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अंजान थी । लेकिन घटना के 8 से 10 दिन बाद पीड़ित पत्नी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला स्थित मायके जाने के बाद स्थानीय थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित महिला की उक्त शिकायत के बाद राजस्थान की स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश की जावद थाने की पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय जावद थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …