तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना हुई है। चोरों नें इस बार शहर की प्रसिद्ध मंदिर को निशाना बनाया है, जहां भगवान की बेशकीमती मूर्ति सहित पूजा की सामग्री व अन्य सामान पार कर दिया है। जनमाष्टमी के दिन मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी गुरुवार की आज सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के पुजारी मंदिर का पट खोलना पहुंचे थे जहां पाया कि मंदिर का पट पहले से ही खुला हुआ था। मंदिर में हुई चोरी की इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव राम साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दो संदेहियो को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि मंदिर में हुई चोरी की इस घटना का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।
दरअसल यह पूरी घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहर नदी के किनारे स्थित बाबा घाट पर बने विश्वकर्मा मंदिर की है। चोरों नें मंदिर में धावा बोलते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित अन्य सामान पार कर दिया है। घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी रामाधार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात वह मंदिर का पट बंद करके अपने घर चले गए थे और गुरुवार की सुबह 6 बजे जब वह मंदिर आए तो पाया कि मंदिर का पट खुला हुआ था और मंदिर मे विराजमान लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब थी। इसके अलावा चोरो नें पीतल का घंटा, कटोरा एवं एमप्लीफायर सहित अन्य सामान भी पार कर दिया था।
जन्माष्टमी के दिन मंदिर में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संदेहियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दो संदेहियो को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे चोरी गए माल बरामद होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
बताया गया कि इसके पूर्व भी विगत वर्ष विश्वकर्मा मंदिर मे चोरी की घटना हो चुकी है। वही मंदिर के पुजारी ने एक बार फिर हुई चोरी की घटना पर स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस चोरी की घटना के संबंध में संदेहियो से पूछताछ करने में जुटी हुई है।