Breaking News

सिर्फ 30 साल तक ही थी जीने की इच्छा…. 7 पन्नों का सुसाइड नोंट लिखकर होटल व्यवसायी नें खुद को मारी गोली…

तेज खबर 24 इन्दौर।
मध्यप्रदेश के इन्दौर में पेशे से एक होटल व्यवसायी नें खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। होटल व्यवसायी का शव घर के भीतर खून से लाथपथ हालत में मिला। पुलिस को मौके पर एक पिस्तौल और 7 पन्नों का सुसाइड नोंट मिला है। सुसाइड की इस घटना में जो हैरान कर देने वाली बात है वह मृतक की सिर्फ 30 साल तक जीने इच्छा है जिसका जिक्र खुद मृतक नें सुसाइड नोंट में किया है।


हांलाकि सुसाइड की असल वजह सामने नहीं आई है और नाहीं सात पन्नों के सुसाइड नोंट में किसी को जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस फिलहाल मामले को जांच में लेकर सुसाइड की सही वजह को जानने का प्रयास कर रही है।
दरअसल मामला इन्दौर के हीरा नगर इलाके का है जहां गुरुवार को हीरा नगर में रहने वाले 30 वर्षीय शख्स नें खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के कमरे से 7 पन्नों का सुसाइड नोंट मिला है। पुलिस सूत्रों की मांने तो सुसाइड नोट में इस बात का साफ जिक्र है कि उसने यह बहुत पहले ही तय कर लिया था कि सिर्फ 30 साल तक ही जीना है यही वजह है कि अपने पूर्व में किए गए फैसले के चलते युवक नें खुद को गोली मार ली।


मृतक नें सुसाइड नोंट में इस बात का भी जिक्र किया है मेरी मौत पर किसी को भी ना तो जिम्मेदार ठहराया जाए और ना ही किसी को परेशान किया जाए। उसे दुनिया में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी लेकिन उसने 7 से 8 वर्ष पहले ही 30 साल तक ही जीवित रहने का फैसला कर लिया था। पुलिस को शंका है कि युवक मानसिक विकृति की समस्या से ग्रसित था। हांलाकि पुलिस नें इस सुसाइड को बेहद ही गंभीरता से लिया है और अब घटना से जुडे़ सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …