तेज खबर 24 धार।
मध्यप्रदेश के धार जिले में पत्नी सें हुये विवाद के बाद पति नें पहले अपने दो मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना में बच्चों सहित पिता की एक एककर मौत हो गई है। घटना की वजह पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस नें फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल मामला जिले के नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरमानिया का है। धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि मनोहर के मारपीट करने से नाराज ललिता बाई उसे छोड़कर एक महीने से अपने माता.पिता के घर रह रही थी। उसने पति के खिलाफ मानपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वहीं दोनों बच्चे मनोहर के साथ थे।
मंगलवार की शाम मनोहर दोनों बच्चों को साथ लेकर ससुराल आया। मनोहर ने पत्नी को साथ चलने कहा तो उसने मना कर दिया। तभी मनोहर पिता केसर निवासी जुलवानिया ने बेटे चिराग 4 वर्ष और लक्ष्य 2 वर्ष को जहर पिलाकर खुद भी पी लिया। उपचार के दौरान सबसे पहले चिराग की मौत हुई। वहीं बुधवार को लक्ष्य और मनोहर ने भी दम तोड़ दिया।