Breaking News

रेलवे चीफ कंट्रोलर हुए हनी ट्रैप का शिकार: दोस्त ने महिला मित्र के साथ मिलकर वसूले 5.30 लाख…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे के चीफ कंट्रोलर हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। आरोप है कि उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। ब्लैकमेलिंग करने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि रेलवे के ही एक दूसरे चीफ कंट्रोलर पर है जिनके द्वारा महिला मित्र के साथ मिलकर अपने ही दोस्त को ब्लैकमेल किया जा रहा था।


मामले में अब तक दोनों ने पीड़ित रेलवे के चीफ कंट्रोलर से तकरीबन 5.50 लाख रुपए वसूले हैं। पहले तो पीड़ित लोक लाज के डर से आरोपियों की हर डिमांड पूरी करता रहा लेकिन उनकी डिमांड धीरे.धीरे बढ़ती चली गई और ऐसे में पीड़ित को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के तकरीबन 5 माह चली जांच के बाद केस रजिस्टर्ड किया है। हालांकि अब तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जनकारी के मुताबिक भोपाल डीआरएम कार्यालय में चीफ कंट्रोलर के पद पर पदस्थ पीड़ित संजय कटारे ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि 30 दिसंबर 2021 को वह अपने साथी न्रिपेंद्र सिंह गंगवार के जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था। वही उसकी दोस्त काजल परमार से मुलाकात हुई उसने खुद को एनजीओ का कर्मचारी बताया।

24 फरवरी 2022 को काजल का फोन आया और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार की मांग कर डाली। मामले को लेकर पीड़ित नें अपने दोस्त से बात की तो उसने पीड़ित को और डरा दिया जिसके बाद काजल लगातार उसे फोन करती रही और इस तरह से उसे ब्लैकमेल करते हुए तकरीबन साढ़े 5 लाख वसूल लिए गए।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …