Breaking News

MP में मानवता हुई शर्मसार : आदिवासी युवक के सीने पर चढ़कर महिलाओं ने पिलाई पेशाब, फिर जबरन खिलाई चप्पल और गांव में घुमाकर किया बैज्जत…

तेज खबर 24 छिदवाडा़।

मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत बारह बरियारी गांव से सामने आई है, जहां एक युवक के सीने में चढ़कर महिलाओं ने पेशाब पिलाया और चप्पल खिलाई। यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया और पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है।

जादू टोने का है शक…
जो खबरें आ रही है उसके तहत जिस युवक के साथ दुर्व्यवहार ग्रामीण एवं महिलाओं के द्वारा किया गया। उस पर गांव के लोगों को शक था कि वह जादू टोना करता है जिसके चलते वे युवक के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिए।

चोरी हो रहे थे कपड़े…
ग्रामीणों का आरोप है कि तकरीबन दो माह से गांव की महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी हो रहे थे। उन्हें आशंका है कि महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी करने वाला और कोई नहीं बल्कि गांव का ही आदिवासी युवक है । शंका थी कि वह जादू टोना करने के लिए इस तरह की हरकत लगातार कर रहा था। जिसके चलते उसे सबक सिखाने के लिए गांव के लोग एकजुट होकर उसे पकड़ लिए और मारपीट करने के साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस के किया हवाले…
जिस युवक के साथ मारपीट करके दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया उसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया तो वहीं युवक के घर के लोग भी गांव के लोगों की इस हरकत से स्तब्ध हैं और उनका आरोप है उनके बच्चे पर गलत आरोप लगाकर दुर्व्यवहार किया गया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश…
युवक के साथ मारपीट करके उसे पेशाब पिलाए जाने एवं चप्पल खिलाने के मामले को लेकर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। यह जांच टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी और जांच के आधार पर अगली कार्रवाई होगी । वही युवक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में कितनी सच्चाई है यह तो प्रशासन और पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा ।

गांव में फैला सन्नाटा …
युवक के साथ घटी घटना के बाद बारह बरियारी गांव में सन्नाटा फैला हुआ है और ग्रामीण इस मामले को लेकर उस समय सख्ते में आ गए जब मामला सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंच गया। वायरल वीडियो के आधार पर प्रशासन भी अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …