Breaking News

रीवा में राहगीर महिला के ऊपर गिरा वुद्युत तार, मौके पर मौत, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप…

सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुचा विधुत अमला, चक्काजाम करने की तैयारी में ग्रामीण…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में विद्युत तार के टूटने से चपेट में आई एक राहगीर महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा में आज सुबह हुई है। महिला घर से कुछ ही दूर पर लगे हैंडपंप में नहाने गई हुई थी जहां से लौटते वक्त महिला के ऊपर विद्युत तार टूट कर जागीर जिससे करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

गांव में हुई इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहरा रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद भी विद्युत विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा है जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीण चक्काजाम करने की तैयारी में है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है ।

दरअसल यह पूरी घटना शनिवार की आज सुबह गढ़ थाना के ग्राम खैरा की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम खैरा निवासी 35 वर्षीय ममता तिवारी नाम की महिला आज सुबह घर से कुछ दूर लगे हैंडपंप में नहाने गई हुई थी और जब वह वापस घर लौट रही थी तभी ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन का तार टूट कर महिला के ऊपर जा गिरा जिस दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गांव में हुई इस घटना के बाद महिला के परिजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वह महिला की मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ही आज महिला की मौत हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा इलाके में विद्युत के तारों को सही करने के लिए कई बार शिकायते की जा चुकी थी, लेकिन विभाग नहीं से गंभीरता से नहीं लिया और इसी लापरवाही के चलते तार के टूटने की वजह से आज महिला की मौत हो गई है।

घटना के बाद से लोगों में व्याप्त आक्रोश व्याप्त बढ़ता ही जा रहा है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित है जो कि अब चक्काजाम करने की भी तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची गढ़ थाना पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाइए देकर उन्हें शांत करने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …