एक हफ्ते तक पुलिस को देते रहे चकमा, पुलिस नें अलग अलग ठिकानों से तीनों को किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक सराफा कारोबारी की कार और 70 लाख कैश चोरी का पुलिस नें पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस नें चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जो सराफा कारोबारी के कर्मचारी ही निकले। इन्होंने मिलकर पहले चोरी का प्लान बनाया फिर 70 लाख कैश के साथ साथ कार भी साथ लेकर फरार हो गए।
पहले तो सराफा कारोबारी को अपने कर्मचारियों पर जरा भी शक नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने अपने अपने मोबाईल बंद कर संपर्क करना ही बंद कर दिया तो शक की सूई घूमी और मामला थाने जा पहुंचा। आरोपियों नें तकरीबन एक सप्ताह तक पुलिस को चकमा दिया लेकिन पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी रही और आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से चोरी गई कार और 70 लाख में से 62 लाख लाख कैश बरामद कर लिया है जबकि बाकी के पैसे आरोपियों नें खर्च कर दिए।
शहर के समान थाना प्रभारी जेपी पटेल नें जानकारी देते हुए बताया कि ज्वेलरी व्यापारी के तीन नौकरों ने मिलकर बैगानार कार के साथ 70 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए थे। इस घटना की शिकायत पीड़ित कारोबारी दिलीप सोनी के द्वारा समान थाना पहुंचकर दर्ज कराई गई थी। पीड़ित कारोबारी नें पुलिस को बताया कि 70 लाख रुपए के साथ वेगानार कार लेकर तीन नौकर फरार हो गए हैं।
घटना 27 अगस्त 2023 की बताई गई है। घटना काफी बड़ी और संवेदनशील थी जिसे थाना प्रभारी जेपी पटेल ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी रीवा एसपी को दी। मामले में क्राइम साइबर सेल के माध्यम से 70 लाख रुपए लेकर चंपत होने वाले तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों से 62 लाख 200 रु जप्त कर लिया गया है। पुलिस नें आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है जिन्हें जमानत न मिलने से जेल भेजा गया।