Breaking News

हाईवे में धू-धू कर जली बस : आग लगते ही यात्रियों में मची भगदड़, आधे घंटे में जलकर खाक हो गई बस…

तेज खबर 24 छिंदवाड़ा।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार कि आज सुबह एक बेहद ही भीषण हादसा हुआ। यहां छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस में आग लगने से हड़कंप मच। हादसे के दौरान चालक की सूझबूझ और यात्रियों की सतर्कता के चलते उनकी जान तो बच गई लेकिन देखते ही देखते आग नें बस को चंद मिनटों के अंदर जलाकर राख कर दिया।

हादसा छिंदवाड़ा जिले के चौरई के चांद बाईपास पर सोमवार की आज हुआ है, जहां बस का पिछला पहिया फूट जाने से बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी तभी बस के पिछले वाले हिस्से में आग की लपटों को देखते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को किसी तरह किनारे लगाकर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।

हाईवे मार्ग के बीचो-बीच यात्री बस में आग लगने की घटना के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आप पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना के संबंध में स्थानीय चौरई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी ट्रैवल्स की बस का टायर फट जाने के करण बस में आग लग गई थी। हालांकि आग लगने की घटना के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की मदद से आप पर काबू पाया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …