नशे के खिलाफ मऊगंज जिले में दो दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही, तस्करों में मचा हड़कंप…
तेज खबर 24 रीवा।
मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ पुलिस नें ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही की है। मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन व एडिशनल एसपी विवेकलाल के निर्देश में हनुमना पुलिस नें रविवार की रात यूपी से चलकर हनुमना आ रही नशीले कफ सीरप की बड़ी खेप को पकड़ा है।
पुलिस नें बोलेरो वाहन में लोड 20 पेटी नशीली कफ सीरप जप्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख से अधिक आंकी गई है।
मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। दरअसल यह कार्यवाही मऊगंज एसपी के निर्देशन में हनुमना थाना प्रभारी रामसिंह नें थाने की टीम के साथ मिलकर की है।
कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी रामसिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद यूपी से हनुमना की ओर आ रही सफेद रंग की बोलेरो जीप को बड़कुड़ा बार्डर पर चेक पोस्ट में घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस को मौके पर बोलेरो जीप में दो युवक सवार मिले जिनकी निशानदेही पर वाहन की ली गई तलाशी के दौरान जीप में लोड 20 पेटी नशीली कफ सीरप लोड मिली। पुलिस द्वारा जप्त की गई नशे की खेप की कीमत 4 लाख से अधिक आंकी गई है।
बताया गया कि आरोपी नशे की यह खेप यूपी से लाकर हनुमना क्षेत्र में बिक्री करते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुदीप कुमार सिंह उर्फ सानू गहरवार निवासी ग्राम रामडीह थाना बहरी जिला सीधी व रवि सिंह परिहार उर्फ उर्फ अभिषेक सिंह निवासी ग्राम बुढ़िया थाना रायपुर कर्चुलियान शामिल है।
पुलिस नें आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि मऊगंज जिले की पुलिस की दो दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। पुलिस नें एक दिन पूर्व ही 25 पेटी शराब की अवैध खेप को पकड़ा था जिसके दूसरे दिन ही 20 पेटी नशीली कफ सीरप की यह बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।