Breaking News

अमेरिका के न्यूयॉर्क में छाया MP के दमोह का युवक, दिखाई जा रही उसकी फिल्म, गांव के लोग गौरांवित…

तेज खबर 24 दमोह ।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले का युवक इन दोनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में छाया हुआ है और उसकी फिल्म को दिखाया जा रहा । यह जानकारी जब युवक के गांव के लोगो तक पहुंची तो गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवक नें फिल्म के जरिए अपने प्रदेश एवं देश का नाम गौरांवित किया है ।

यह है फिल्म…
दमोह जिले के हटा के मडियादो गांव निवासी शिवम छिरौलिया ने एक फिल्म अपलोड की है। जिसमें गांव से निकालकर युवक ने संघर्ष की दस्ता को उसमें फिल्माया है। यह फिल्म जैसे ही उसने अपलोड की तो अमेरिका के न्यूयॉर्क की टाइम स्क्वायर टॉप नेट कंपनी इस फिल्म का चित्रण कर रही है और इस फिल्म को दिखा रही ।

चुनिंदा फिल्म को मिलती है जगह…
जानकारी के तहत अमेरिका की टाइम स्क्वायर टॉप कंपनी में दुनिया की सबसे चुनिंदा फिल्मों को ही जगह मिल पाती है, ऐसे में एमपी के दमोह जिला निवासी शिवम छिरोलिया के द्वारा तैयार की गई युवक के संघर्ष की फिल्म को कंपनी ने महत्व दिया और उसे दिखा रही है यह एक बड़ी उपलब्धि है ।

गांव का रहने वाला है युवक…
जानकारी के तहत शिवम छिरौलिया मडियादो गांव के एक बहुत ही सामान्य परिवार का युवक है । उसके पिता मूकबधिर है और माता गृहणी हैं। विकट स्थिति में भी वह संघर्ष करके एक मुकाम को हासिल करता है । उसने अपनी फिल्म में इसे फिल्माया है। जिसे अमेरिका की कंपनी ने पूरा महत्व दिया और उसके संघर्ष की कहानी को न्यूयॉर्क के लोग देख रहे हैं।

कंप्यूटर विजन रिसर्च पर कर रहा काम…
शिवम छिरौलिया में हुनर की कमी नहीं है, वह भले ही सामान्य परिवार से हो लेकिन वह अपने गांव से पढ़ाई करने के बाद उच्च स्तर की पढ़ाई की और अब अमेरिका की एक कंपनी में कंप्यूटर विजन रिसर्च पर नौकरी कर रहा है । बताते हैं कि इसका साइंटिस्ट में भी चयन हुआ था लेकिन वह अपने एक अलग ही विजन पर आगे बढ़ते हुए नौकरी कर रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …