Breaking News

डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते स्कूल का टीचर और उसका सहयोगी रंगे हाथ पकड़ाया

तेज खबर 24 बैतूल।
मेंस संचालन के लिए सामग्री एवं उसके उपकरण के खरीदी का भुगतान के एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ले रहे टीचर इंद्र मोहन तिवारी एवं उनके साथी गुल्लू सिंह को भोपाल की लोकायुक्त ने रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है। पकड़े गए टीचर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है।

एकलव्य मॉडर्न स्कूल का है टीचर
जो जानकारी आ रही है उसके तहत बैतूल जिले में संचालित एकलव्य मॉडर्न रेजिडेंशियल के टीचर इंद्र मोहन तिवारी के खिलाफ भोपाल निवासी आलोक सिंह ने शिकायत किया था कि मेंस की सामग्री एवं उपकरण की की गई खरीदी का भुगतान करने के एवज में टीचर इंद्र मोहन उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत की जांच करने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए टीचर इंद्र मोहन तिवारी और उनके सहयोगी साथी गुल्लू सिंह को रिश्वत के रूपयो के साथ पकड़ लिया है ।

शिकायतकर्ता मेंस का करता है संचालन
जानकारी के तहत लोकायुक्त में शिकायत करने वाले आलोक सिंह बैतूल के एकलव्य मॉडर्न रेजिडेंशियल के मेंस का संचालन करता है । उसका आरोप है कि शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी पैसों के लिए लगातार उस पर दबाव बना रहा था और परेशान होकर वह लोकायुक्त भोपाल में इसकी शिकायत है। जिसके चलते भोपाल लोकायुक्त की टीम बैतूल पहुंची और रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …