Breaking News

सौतेले बेटे ने खेला खूनी खेल : मां और बहन को उतारा मौत के घाटफिर खुद को बचाने में गवां बैठा अपनी जान

तेज खबर 24 मंदसौर ।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है जहां सौतेले बेटे ने ऐसा खूनी खेल खेला की देखने वालों की रोगटे खड़े हो गए । युवक ने घर के अंदर अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतार दिया और अपनी जान बचाने के चक्कर खुद ही मौत की नींद सो गया। यह घटना मंदसौर जिले के पिपरिया मंडी के तिल खेड़ा से सामने आ रही है । मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात को लेकर जांच कर रही है।

इनकी हुई मौत
जानकारी के तहत इस हत्याकांड में 40 वर्षीय सुनीता बाई और उसकी 7 वर्षीय पुत्री हिमांशी एवं उसके सौतेले पुत्र विनोद 21 साल की मौत हुई है । आरोप है कि विनोद ने मां और बहन की हत्या करके छत के रास्ते भाग रहा था और गिर जाने के कारण वह घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

पिता गया था मंडी
जानकारी के तहत मृतिका का पति मंडी गया हुआ था और जब वह घर लौट कर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था, दरवाजा खोला गया तो अंदर मां बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी वही उसके पुत्र को घायल अवस्था में अस्पताल ले गया जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सौतेले बेटे पर हत्या का संदेह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि घरेलू कलह के चलते मां बेटी की हत्या उनके सौतेले पुत्र विनोद ने की है और वह छत के रास्ते भागने का प्रयास कर रहा था जहां छत से गिरने के कारण उसे चोट लग गई और इससे उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
एक ही घर में तीन लोगों की हुई इस मौत मामले की जानकारी लगते ही मंदसौर एसपी सहित पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे है। जांच के बाद ही मां बेटी सहित युवक के हुई मौत मामले की सच्चाई सामने आएगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …