Breaking News

MP में धांयधांय : मवेशी भगाने के विवाद में दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत, 8 घायल

तेज खबर 24 दतिया।
मध्य प्रदेश के चंबल संभाग स्थित दतिया में मवेशी भागने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई, इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल बताए गए हैं। यह घटना पूर्व में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच सुलह के दौरान हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है। मामले में पुलिस ने तकरीबन 50 लोगों को हिरासत में ले लिया है तो वहीं इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस पर तैनात किया गया है।

दरअसल यह घटना बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के चंबल संभाग स्थित दतिया जिले के रेड़ा गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि मवेशियों को भगाने को लेकर इलाके के पाल समाज और दांगी समाज के लोगों के बीच विवाद हुआ था। बुधवार को दोनों समाज के लोग आपसी सुलह के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन यहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए है।

घटना को लेकर दतिया एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया गया था। इसके बाद बुधवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग आपसी सुलह के लिए एकत्रित हुए थे तभी उनके बीच विवाद हुआ और गोलीबारी की घटना हुई है। मामले में पुलिस नें 50 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें प्रकाश दांगी, सुरेंद्र दांगी, राम नरेश दांगी, राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल शामिल है। जबकि ज्ञान सिंह ठाकुरदास और मुकेश सहित अन्य आठ लोग घायल बताए गए हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …