तेज खबर 24 इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर में नीट की कोचिंग करने पहुंची एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ और कोई नहीं बल्कि कोचिंग के ही एक टीचर के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी जैसे ही छात्रा के परिजनों को लगी वह गांव से कोचिंग सेंटर पहुंचे और टीचर को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई करते हुए थाने तक ले गए। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।
मैगी खिलाने बुलाया था कैंटीन
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीचर शैलेंद्र पांडे उसे मैगी खिलौने की बात कहके कैंटीन ले गया और फिर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। वह इसका विरोध भी करती रही । टीचर की हरकत की जानकारी उसने खरगोन में रह रहे अपने घर वालों को दी।
गांव से पहुंचे थे परिजन
जो जानकारी आ रही है उसके पीड़िता छात्रा की सूचना पर उसके घर वाले खरगोन स्थित गांव से इंदौर पहुंचे और सीधे तुकोगंज क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटर में पहुंचकर टीचर से बात करने लगे । तो वही नाराज छात्रा के परिजनों ने कोचिंग सेंटर में ही टीचर के कपड़े उतार कर मारपीट करना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उसे थाने तक बिना कपड़े के ही मारपीट करते हुए ले गए और पुलिस के हवाले कर दिए। परिजनों के द्वारा टीचर के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा वहीं छात्र की शिकायत पर पुलिस जांच कार्यवाही कर रही है।