Breaking News

REWA में खड़े ट्रक की केबिन में मिली ड्राइवर की लाश : रात में भाई को फोनकर घर आने की कही बात फिर सुबह घर के पास खड़े ट्रक में मिली लाश …

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक के ड्राइवर की लाश ट्रक की ही केबिन में मिली। रात में चालक ने अपने भाई को फोनकर घर आने के लिये बोला था और सुबह घर के पास ही उसका ट्रक खड़ा मिला जिसके अंदर चालक की लाश थी। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें एफएसएल टीम को भी बुलाया जिसके बाद घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। ट्रक के ड्राइवर की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस नें चालक की मौत का कारण जानने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मार्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद आंगे की जांच की बात कही है।


दरअसल ट्रक की केबिन में चालक की लाश मिलने का यह मामला जिले के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लाद का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम लाद में शुक्रवार की सुबह एक खडे़ हुये दस चक्का ट्रक की केबिन में चालक की लाश देखी गई। मौजूद लोगों नें चालक की पहचान स्थानीय रमाशंकर यादव पिता रामलल्लू 27 वर्ष निवासी लाद के रुप में की है। बताया गया कि रमाशंकर पेशे से ट्रक का चालक था।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोहागी थाना पुलिस नें एफएसएल टीम को बुलाया और टीम के वैज्ञानिक अधिकारी आरपी शुक्ला के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को मौके पर किसी भी तरह से मारपीट, चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं के साक्ष्य नहीं मिले है।


पुलिस के मुताबिक म्रतक चालक नें गुरुवार की रात ही अपने भाई को फोन कर घर आनें की बात कही थी लेकिन आज सुबह उसका ट्रक घर के ही पास खड़ा मिला जिसमें केबिन के अंदर चालक की लाश थी। चलक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं किया गया है, परिजनों ने मौत पर अशंका जाहिर की है जिसके चलते शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …