तेज खबर 24 रतलाम।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ज्वेलरी शॉप में लगभग 5 करोड़ की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चोर ज्वेलरी शॉप में पीछे के रास्ते दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और वहां रखी तिजोरी सहित अलमारी से तकरीबन 5 किलो सोना और 5 क्विंटल चांदी के आभूषण पार कर दिए।
ज्वैलरी शाप से चोरी गए आभूषणों की कीमत तकरीबन 5 करोड़ आंकी जा रही है। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, व जावरा सीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी जुटाई है।
दरअसल चोरी किया घटना रतलाम के जावरा स्थित घंटाघर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर बजाजखाना की है। जानकारी के मुताबिक कोठारी ज्वैलर्स शॉप में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से धावा बोलते हुए चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब शॉप की ओर जाने वाले रास्ते में चांदी के जेवर बिखरे पड़े हुए थे। घटना की खबर मिलते ही ज्वेलरी शॉप के संचालक प्रकाश कोठारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पाया की दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। दुकान में चोरी का अंदेशा होते ही दुकान संचालक ने घटना से पुलिस को अवगत कराया इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसपी, एडिशनल एसपी और सीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटा।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोर दुकान मे पीछे के रास्ते से दाखिल हुए और पीछे के ही रास्ते से वापस लौट गए। खास बात यह है कि चोरों ने सोने और चांदी की ज्वैलरी चोरी करने के साथ-साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीव्हीआर भी अपने साथ ले गए हैं ।
बताया जाता है कि कोठारी ज्वेलर्स शॉप रतलाम की सबसे पुरानी और मशहूर दुकान है और इस दुकान के संचालक मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी है। बहरहाल दुकान संचालक प्रकाश कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अब चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है।